यह अरबपति करेगा चांद की पहली सैर

हावथोर्न : चांद पर सैर करने के लिए एक जापानी उद्योगपति युसाकू माइजावा ने अमेरिका की स्पेसएक्स कंपनी से करार किया है. इनके साथ छह से आठ कलाकार भी जायेंगे. स्पेसएक्स बिग फाॅल्कन रॉकेट से इन लोगों को चांद पर 2023 में भेजा जायेगा. माइजावा स्पेसएक्स रॉकेट के जरिये चांद की सैर करने वाले पहले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 19, 2018 10:35 AM

हावथोर्न : चांद पर सैर करने के लिए एक जापानी उद्योगपति युसाकू माइजावा ने अमेरिका की स्पेसएक्स कंपनी से करार किया है. इनके साथ छह से आठ कलाकार भी जायेंगे. स्पेसएक्स बिग फाॅल्कन रॉकेट से इन लोगों को चांद पर 2023 में भेजा जायेगा. माइजावा स्पेसएक्स रॉकेट के जरिये चांद की सैर करने वाले पहले आम आदमी होंगे. 1972 में अमेरिकी अपोलो मिशन के बाद माइजावा ही चांद पर जायेंगे.

माइजावा ने कैलिफोर्निया के हॉथोर्न स्थित स्पेसएक्स मुख्यालय एवं रॉकेट फैक्टरी में सोमवार को कहा कि बचपन से मुझे चांद से प्यार है. यह मेरे जीवन भर का सपना है. बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स के मुताबिक, माइजावा जापान के सबसे बड़े ऑनलाइन फैशन मॉल के मुख्य कार्यकारी हैं और वह जापान के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनके पास तीन अरब डॉलर की संपत्ति है.

Next Article

Exit mobile version