काबुल : आतंकवादी हमले में पांच अफगान पुलिस अधिकारी की मौत, 22 आतंकी ढेर

काबुल: अफगानिस्तान के बादगीस प्रांत में एक पुलिस अड्डे पर सोमवार तड़के हुए आतंकवादी हमले में कम से कम पांच पुलिस अधिकारियों की मौत होगयी. तकरीबन 22 आतंकवादी भी मारे गये. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जमशीद शहाबी ने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी में तकरीबन 22 आतंकवादी मारे गये और 16 अन्य घायल हो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 17, 2018 1:40 PM

काबुल: अफगानिस्तान के बादगीस प्रांत में एक पुलिस अड्डे पर सोमवार तड़के हुए आतंकवादी हमले में कम से कम पांच पुलिस अधिकारियों की मौत होगयी. तकरीबन 22 आतंकवादी भी मारे गये.

प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जमशीद शहाबी ने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी में तकरीबन 22 आतंकवादी मारे गये और 16 अन्य घायल हो गये. शहाबी ने बताया कि हमला प्रांतीय राजधानी के निकट कला-ए-नौ के पास हुआ हमले में आरक्षित बल के पुलिस कमांडर अब्दुल हकीम भी मारे गये.

अभी तक किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन शहाबी इस हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इस इलाके में तालिबान की मजबूत उपस्थिति है.

Next Article

Exit mobile version