हक्कानी नेटवर्क के नेता जलालुद्दीन हक्कानी की मौत

काबुल : अफगान तालिबान ने अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकवादी गुटों में से एक हक्कानी नेटवर्क के नेता जलालुद्दीन हक्कानी की मौत की घोषणा की है. यह जानकारी मंगलवार को निगरानी समूह एसआईटीई ने दी. एसआईटीई ने अफगान तालिबान के बयान के हवाले से बताया, ‘उसने अल्लाह के धर्म के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 10:35 AM
काबुल : अफगान तालिबान ने अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकवादी गुटों में से एक हक्कानी नेटवर्क के नेता जलालुद्दीन हक्कानी की मौत की घोषणा की है. यह जानकारी मंगलवार को निगरानी समूह एसआईटीई ने दी. एसआईटीई ने अफगान तालिबान के बयान के हवाले से बताया, ‘उसने अल्लाह के धर्म के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना किया. साथ ही उसने अपने जीवन के आखिरी वर्षों के दौरान लंबी बीमारी का भी सामना किया.
कौन था जलालउद्दीन हक्कानी
जलालउद्दीन हक्कानी का जन्म 1939 में हुआ था. वह हक्कानी नेटवर्क का नेता था और गुरिल्ला युद्ध का महारथी था. हक्कानी ने अफगानिस्ता और पाकिस्तान के बॉर्डर पर आत्मघाती दस्ता तैयार किया था. उसने ओसामा बिन लादेन की भी मदद की थी. जलालउद्दीन को आतंका का पर्याय माना जाता था.