भू-स्खलन से मकान गिरा, मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

काठमांडू: पश्चिमी नेपाल में लगातार बारिश के कारण भू-स्खलन हुआ, जिसकी चपेट में आये एक मकान के मलबे के नीचे दबकर तीन भाई बहनों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि सालयान जिले के बागचौर क्षेत्र में बाफुखोला इलाके में मकान के बाहर खेल रहे बच्चे के साथ रविवार को यह हादसा हुआ.... उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2018 5:16 PM

काठमांडू: पश्चिमी नेपाल में लगातार बारिश के कारण भू-स्खलन हुआ, जिसकी चपेट में आये एक मकान के मलबे के नीचे दबकर तीन भाई बहनों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि सालयान जिले के बागचौर क्षेत्र में बाफुखोला इलाके में मकान के बाहर खेल रहे बच्चे के साथ रविवार को यह हादसा हुआ.

उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान आठ वर्षीय ललिता डांगी और उसके भाई मेनुका (4) और ललित (6) के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त उनके माता पिता गौशाला में थे.