जॉन मैक्केन का अंतिम संस्कार 2 सितंबर को

वाशिंगटन : दिवंगत सीनेटर जॉन मैक्केन का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए शुक्रवार को वाशिंगटन में अमेरिकी कैपिटोल में रखा जायेगा. मैक्केन के कार्यालय ने बताया कि शनिवार को नेशनल कैथेड्रल में उनकी मेमोरियल सर्विस के बाद उन्हें रविवार, दो सितंबर को एनापोलिस के पास अमेरिकी नौसैनिक अकादमी में दफनाया जायेगा.... राष्ट्रीय स्तर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 9:24 AM

वाशिंगटन : दिवंगत सीनेटर जॉन मैक्केन का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए शुक्रवार को वाशिंगटन में अमेरिकी कैपिटोल में रखा जायेगा. मैक्केन के कार्यालय ने बताया कि शनिवार को नेशनल कैथेड्रल में उनकी मेमोरियल सर्विस के बाद उन्हें रविवार, दो सितंबर को एनापोलिस के पास अमेरिकी नौसैनिक अकादमी में दफनाया जायेगा.

राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों से पहले बुधवार को मैक्केन का पार्थिव शरीर उनके गृह राज्य एरिजोना की राजधानी रोतुंडा में रखा जायेगा, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे. वहां नॉर्थ फिनिक्स बैप्टिस्ट चर्च में उनकी मेमोरियल सर्विस आयोजित की जायेगी.