चीन ने भारतीय-अमेरिकी महिला पत्रकार का वीजा रिन्यू करने से किया इंकार, वजह…

बीजिंग : चीन ने अमेरिकी ‘बजफीड न्यूज’ की भारतीय-अमेरिकी महिला संवाददाता के पत्रकार वीजा के नवीनीकरण से इंकार किया है.... आरोप है कि मुस्लिम बहुल शिनजियांग प्रांत की आलोचनात्मक रिपोर्टिंग के कारण उनके वीजा का नवीनीकरण नहीं किया गया. मेघा राजगोपालन ने आज ट्वीट में कहा कि चीन के विदेश मंत्रालय ने मई में उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 9:17 AM

बीजिंग : चीन ने अमेरिकी ‘बजफीड न्यूज’ की भारतीय-अमेरिकी महिला संवाददाता के पत्रकार वीजा के नवीनीकरण से इंकार किया है.

आरोप है कि मुस्लिम बहुल शिनजियांग प्रांत की आलोचनात्मक रिपोर्टिंग के कारण उनके वीजा का नवीनीकरण नहीं किया गया.

मेघा राजगोपालन ने आज ट्वीट में कहा कि चीन के विदेश मंत्रालय ने मई में उन्हें नया वीजा जारी करने से इंकार कर दिया.

इससे पहले बीजिंग में रायटर्स समाचार एजेंसी के लिए काम कर चुकीं मेघा ने कहा, पत्रकार के रूप में छह शानदार एवं आंखें खोल देने वाले साल बिताने के बाद बीजिंग छोड़ना खट्टा मीठा एहसास है.