इटली: महज दो घंटे में भूकंप के नौ झटके, बालकनी से कूदा बच्चा

रोम : दक्षिणी इटली में महज दो घंटे में भूकंप के नौ झटके महसूस किये गये, जिसके डर ने लोगों अपने घरों के बाहर सोने को मजबूर किया. इटली की राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान एजेंसी आईएनजीवी ने बताया कि गुरुवार रात आठ बज कर 19 मिनट पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. इस झटके के बाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 17, 2018 8:55 AM

रोम : दक्षिणी इटली में महज दो घंटे में भूकंप के नौ झटके महसूस किये गये, जिसके डर ने लोगों अपने घरों के बाहर सोने को मजबूर किया.

इटली की राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान एजेंसी आईएनजीवी ने बताया कि गुरुवार रात आठ बज कर 19 मिनट पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. इस झटके के बाद भूकंप के आठ और झटके महसूस किये गये और इनमें से सबसे तेज झटके की तीव्रता 4.4 थी.

भूकंप का अधिकेन्द्र मोलिस के कामपोबासो का एक छोटा शहर मोंटेसिलफोन था। नगर सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप से एक बच्चे को चोट पहुंची है क्योंकि वह डर की वजह से अपने बालकनी से कूद गया था.

मोलिस के गवर्नर डोनाटो टोमा ने बताया कि कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है लेकिन इसकी वजह से कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version