नवाज शरीफ को इसी जेल में रखा जाएगा, वकील सोमवार को करेंगे अपील

इस्लामाबाद : पाकिस्तानकेपूर्व प्रधानमंत्री व मुसलिम लीग (नवाज) के प्रमुख नवाज शरीफ के वकील ख्वाजा हरीस सोमवार को ऐवेनफिल्ड भ्रष्टाचार मामले में अदालत द्वारा दिये गये फैसले के खिलाफ कोर्ट में अपील दायर करेंगे. कोर्ट ने इस मामले में नवाज शरीफ को दस साल की व उनकी बेटी मरियम शरीफ को सात साल की सजा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 14, 2018 3:22 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तानकेपूर्व प्रधानमंत्री व मुसलिम लीग (नवाज) के प्रमुख नवाज शरीफ के वकील ख्वाजा हरीस सोमवार को ऐवेनफिल्ड भ्रष्टाचार मामले में अदालत द्वारा दिये गये फैसले के खिलाफ कोर्ट में अपील दायर करेंगे. कोर्ट ने इस मामले में नवाज शरीफ को दस साल की व उनकी बेटी मरियम शरीफ को सात साल की सजा सुनायी है. दोनों को रावलपिंडी के अदियाला जेल में रखा जाएगा. उसे जेल के आसपास सुरक्षा की बेहद कड़ी व्यवस्था की गयी है.

दोनों को कल रात लंदन से पाकिस्तान पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्हें लाहौर से हेलीकॉप्टर से इस्लामाबाद ले जाया गया था. दोनों पिता-पुत्री को शिहाला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में कड़ी सुरक्षा में रखा गया था.

Next Article

Exit mobile version