सीरिया संकट पर संयुक्त राष्ट्र की आपात बैठक कल

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सीरिया में विद्रोही समूहों के खिलाफ रूस समर्थित सेना के अभियान पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को एक आपात बैठक बुलायेगा. राजनयिकों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीरियाई सेना के इस अभियान के कारण करीब 300,000 लोग अपना घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर हुए हैं. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 4, 2018 10:16 AM

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सीरिया में विद्रोही समूहों के खिलाफ रूस समर्थित सेना के अभियान पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को एक आपात बैठक बुलायेगा. राजनयिकों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीरियाई सेना के इस अभियान के कारण करीब 300,000 लोग अपना घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर हुए हैं.

स्वीडन के राजनयिकों नेमंगलवारको बताया कि सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता रखने वाले स्वीडन ने कुवैत के साथ बैठक बुलाने का अनुरोध किया. संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि सीरिया के दक्षिण-पश्चिम प्रांत दारा में चल रही बमबारी के कारण 19 जून से लेकर अब तक 270,000 और 330,000 नागरिकों को विस्थापित होना पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version