अफगानिस्तान के लिए एक जिम्मेदार मददकर्ता है भारत

... वॉशिंगटन : ट्रंप प्रशासन ने आज कहा कि अफगानिस्तान के लिए भारत एक जिम्मेदार मददकर्ता है और संघर्षग्रस्त देश उसके साथ रणनीतिक साझेदारी चाहता है. दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की प्रधान सहायक उप विदेश मंत्री एलिस वेल्स ने अफगानिस्तान पर कांग्रेस की सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा कि कारोबारी सम्मेलनों का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 2:36 PM


वॉशिंगटन :
ट्रंप प्रशासन ने आज कहा कि अफगानिस्तान के लिए भारत एक जिम्मेदार मददकर्ता है और संघर्षग्रस्त देश उसके साथ रणनीतिक साझेदारी चाहता है. दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की प्रधान सहायक उप विदेश मंत्री एलिस वेल्स ने अफगानिस्तान पर कांग्रेस की सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा कि कारोबारी सम्मेलनों का आयोजन करने में भारत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.इस आयोजनों का उद्देश्य यह था कि अफगानिस्तान में निवेश की इच्छुक कंपनियां भारत के मार्फत ऐसा कर सकें.


वेल्स ने कहा ‘ अफगानिस्तान के लिए भारत के समर्थन को हम बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं.वह एक जिम्मेदार मददकर्ता है. उसने वर्ष 2020 तक तीन अरब डॉलर की सहायता देने का वादा किया है. अफगान सरकार ने सहायता का स्वागत किया है.अफगान सरकार भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी भी चाहती है.’ उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान पर भारत के साथ मिलकर काम किया है.