VIDEO: रामायण-महाभारत की थीम पर इंडोनेशिया में पतंग महोत्सव, पीएम मोदी ने कुछ यूं पकड़ी पतंग की डोर

जकार्ता : पहली बार इंडोनेशिया के दौरे पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र का राजधानी जकार्ता में शानदार स्वागत किया गया. राष्ट्रपति भवन में राजकीय सम्मान के साथ वहां मौजूद नन्हें बच्चों ने हाथों में तिरंगा झंडा लिये पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी इन बच्चों को निराश नहीं किया और इनके करीब पहुंचकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 1:41 PM

जकार्ता : पहली बार इंडोनेशिया के दौरे पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र का राजधानी जकार्ता में शानदार स्वागत किया गया. राष्ट्रपति भवन में राजकीय सम्मान के साथ वहां मौजूद नन्हें बच्चों ने हाथों में तिरंगा झंडा लिये पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी इन बच्चों को निराश नहीं किया और इनके करीब पहुंचकर हाथ मिलाया.

तीन देशों की विदेश यात्रा के पहले पड़ाव में इंडोनेशिया पहुंचे प्रधानमंत्री ने बुधवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. राष्ट्रपति जोको विडोडो से मुलाकात और डेलीगेशन स्तर की बैठक के बाद पीएम मोदी ‘पतंग प्रदर्शनी’ पहुंचे और महोत्सव का उद्घाटन किया. यह पतंग प्रदर्शनी बेहद ही खास नजर आया. इसे रामायण-महाभारत की थीम पर आयोजित किया गया है. पतंगों को भी उसी अंदाज में डिजायन किया गया है.

पीएम मोदी पतंग महोत्सव उद्घाटन के दौरान पतंगबाजी करते भी नजर आये. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी ने पतंग उड़ायी. आप भी देखें वीडियो…