राजस्‍थान रॉयल के लिए बुरी खबर, मेंटर शेन वॉर्न ने बीच IPL में छोड़ा टीम का साथ

नयी दिल्‍ली : आईपीएल 11 का रोमांच अपने चरम पर है. सभी टीमों के बीच प्‍लेऑफ में पहुंचने की होड़ लग गयी है. रविवार को दूसरे मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल की टीम ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया और प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया.... लेकिन राजस्‍थान रॉयल की जीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 6:22 PM

नयी दिल्‍ली : आईपीएल 11 का रोमांच अपने चरम पर है. सभी टीमों के बीच प्‍लेऑफ में पहुंचने की होड़ लग गयी है. रविवार को दूसरे मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल की टीम ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया और प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया.

लेकिन राजस्‍थान रॉयल की जीत का जश्‍न अभी खत्‍म भी नहीं हुआ था और उसके खाते में एक बुरी खबर आ गयी. मेंटर और ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज स्पिनर शेन वॉर्न आईपीएल के बीच में ही अपनी टीम को छोड़कर अपने देश वापस लौटने का फैसला किया है.

वॉर्न ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट से ट्वीट कर बताया कि वो स्‍वदेश वापस लौट रहे हैं. हालांकि वॉर्न ने यह भी लिखा कि टीम मालिक ने उनके फ्लाइट का टिकट कैंसल कर दिया है और वो मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में टीम के साथ होंगे.