क्रिस गेल को पंजाब ने आखिरी मौके पर क्‍यों खरीदा ?, सहवाग ने खोला राज

नयी दिल्‍ली : किंग्‍स इलेवन पंजाब के सलामी बल्‍लेबाज क्रिस गेल आईपीएल 2018 में सबसे आक्रामक बल्‍लेबाजी कर रहे हैं. पहले दो मैच में पंजाब ने गेल को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया था, लेकिन इसके बाद पंजाब ने पिछले तीन मैचों में गेल को टीम में शामिल किया.... टीम इंडिया के पूर्व तूफानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2018 5:52 PM

नयी दिल्‍ली : किंग्‍स इलेवन पंजाब के सलामी बल्‍लेबाज क्रिस गेल आईपीएल 2018 में सबसे आक्रामक बल्‍लेबाजी कर रहे हैं. पहले दो मैच में पंजाब ने गेल को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया था, लेकिन इसके बाद पंजाब ने पिछले तीन मैचों में गेल को टीम में शामिल किया.

टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि क्रिस गेल को अपनी टीम (किंग्‍स इलेवन पंजाब) के लिए आखिरी समय पर क्‍यों खरीदा. सहवाग ने बताया, अगर हम पहले गेल पर बोली लगाते तो वह महंगा हो जाता.

सहवाग ने आगे बताया, गेल बहुत पीठ दर्द से पीड़ित था. जिसके कारण उन्होंने कई मुकाबले छोड़े. विराट कोहली की आरसीबी ने भी गेल को रिटेन नहीं किया. क्योंकि वह रन नहीं बना रहे थे. बहुत कम लोग थे, जो गेल को खरीदना चाहते थे. वैसे में पंजाब ने गेल को खरीदकर बड़ा दाव लगाया.

* गेल के पास पर्पल कैप

क्रिस गेल पहले दो मैच में नहीं खेले, लेकिन इसके बावजूद उन्‍होंने मात्र 3 मैच में तूफानी बल्‍लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंच गये हैं. चेन्‍नई के खिलाफ गेल ने 33 गेंद में 7 चौके और 4 छक्‍के की मदद से 63 रन बनाया. हैदराबाद के खिलाफ गेल ने 63 गेंद में 1 चौका और 11 छक्‍कों की मदद से शानदार 104 रन बनाया और केकेआर के खिलाफ 38 गेंद में 5 चौंको और 6 छक्‍कों की मदद से 62 रन बनाया.