”रूस और फ़ेसबुक के बीच है हथियारों की होड़”

<p>डेटा से छेडछाड़ के आरोपों का सामना कर रही कंपनी फ़ेसबुक के प्रमुख मार्क ज़करबर्ग अपना पक्ष रखने और सवालों के जवाब देने के लिए अमरीकी सीनेटरों के सामने पेश हुए. </p><p>ज़करबर्ग ने सांसदों के सामने माना कि उनसे ग़लती हुई क्योंकि वो राजनीतिक उद्देश्यों के लिए फ़ेसबुक के डेटा के इस्तेमाल को रोकने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 10:17 AM

<p>डेटा से छेडछाड़ के आरोपों का सामना कर रही कंपनी फ़ेसबुक के प्रमुख मार्क ज़करबर्ग अपना पक्ष रखने और सवालों के जवाब देने के लिए अमरीकी सीनेटरों के सामने पेश हुए. </p><p>ज़करबर्ग ने सांसदों के सामने माना कि उनसे ग़लती हुई क्योंकि वो राजनीतिक उद्देश्यों के लिए फ़ेसबुक के डेटा के इस्तेमाल को रोकने के लिए पर्याप्त क़दम नहीं उठा सके. </p><p>उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी में बड़े स्तर का बदलाव लाया जा रहा है और वो इस बात की तह तक जाएंगे कि राजनीतिक फ़ायदे के लिए किस तरह फ़ेसबुक के डेटा का इस्तेमाल किया गया. </p><p>ज़करबर्ग ने ये भी कहा कि फ़ेसबुक रूस द्वारा डेटा से छेड़छाड़ की कोशिशों का लगातार सामना कर रहा है. उन्होंने रूस के इस कथित हस्तक्षेप की तुलना हथियारों की होड़ से की. उन्होंने कहा, &quot;ये हथियारों की रेस है. वो लगातार बेहतर भी हो रहे हैं.&quot;</p><p>ज़करबर्ग कैंब्रिज एनालिटिका डेटा स्कैंडल के बाद की परिस्थितियों में उठ रहे सवालों के जवाब दे रहे हैं. </p><p>उन्होंने अपने जवाब में ये भी बताया कि 2016 के अमरीकी चुनाव में रूसी दख़ल की जांच करने वाले स्पेशल काउंसिल रॉबर्ट म्यूलर ने भी फ़ेसबुक स्टाफ़ से पूछताछ की है. हालांकि उन्होंने ये स्पष्ट किया है कि उनसे कोई पूछताछ नहीं हुई है. </p><p>ज़करबर्ग ने ये भी बताया कि उनके स्टाफ़ से जो पूछताछ हुई है वो गोपनीय है और इसके बारे में वे कोई जानकारी नहीं देंगे.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>