अमेरिकी एफ-16 लास वेगास में दुर्घटनाग्रस्त, दो दिन में तीसरा हादसा

वाशिंगटन: लास वेगास के नजदीक एक अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पिछले दो दिन में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह तीसरा अमेरिकी सैन्य विमान है. वायु सेना ने एक बयान में कहा, ‘नेवादा में नेलीस वायु सेना अड्डे से जुड़ा एयर फोर्स एफ-16 सुबह 10:30 बजे नेवादा के ‘टेस्ट एंड ट्रेनिंग रेंज’ में नियमित प्रशिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 9:50 AM

वाशिंगटन: लास वेगास के नजदीक एक अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पिछले दो दिन में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह तीसरा अमेरिकी सैन्य विमान है. वायु सेना ने एक बयान में कहा, ‘नेवादा में नेलीस वायु सेना अड्डे से जुड़ा एयर फोर्स एफ-16 सुबह 10:30 बजे नेवादा के ‘टेस्ट एंड ट्रेनिंग रेंज’ में नियमित प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.’

इसे भी पढ़ें : एफ-16 लडाकू विमान भारत में बनाने के लिए लाकहीड मार्टिन, टाटा समूह के बीच समझौता

उसने कहा, ‘पायलट की हालत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.’ पिछले दो दिन में यह तीसरा अमेरिकी सैन्य विमान है, जो हादसे का शिकार हुआ है. कैलिफोर्निया में एक मरीन कॉर्प सीएच-53 ई हेलीकाॅप्टर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे के समय उसमें चार लोग सवार थे और सभी के मारे जाने की आशंका है.

जिबूती में एक मरीन एवी-8 बी हैरिर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. अमेरिकी नौसेना बलों के मध्य कमान ने कहा कि डॉक्टर के अनुसार पायलट खतरे से बाहर है.