न्यूज बुलेटिन के बदले चलने लगी पॉर्न फिल्म

लगता है ग्रीस के टीवी दर्शक शाम के समय न्‍यूज बुलेटिन के प्रसारण के दौरान अप्रत्‍याशित घटनाओं के आदी हो गए हैं. लेकिन फिर भी मंगलवार को यहां के एक टीवी चैनल इटी3 में जो हुआ वह बेहद चौंकाने वाला था.... दरअसल, हुआ यूं कि एंकर देश के ताजा हालात के बारे में बता ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

लगता है ग्रीस के टीवी दर्शक शाम के समय न्‍यूज बुलेटिन के प्रसारण के दौरान अप्रत्‍याशित घटनाओं के आदी हो गए हैं. लेकिन फिर भी मंगलवार को यहां के एक टीवी चैनल इटी3 में जो हुआ वह बेहद चौंकाने वाला था.

दरअसल, हुआ यूं कि एंकर देश के ताजा हालात के बारे में बता ही रहा था कि एक पॉर्न फिल्‍म का सीन उसके पीछे लगे मॉनिटर में साफ-साफ दिखाई देने लगा. लेकिन इस चूक से बेपरवाह एंकर खबर पढ़ता रहा. स्‍थानीय दर्शकों के मुताबिक सेक्‍स सीन न्‍यूज चैनल के ही एक अन्‍य सहयोगी चैनल इटी1 में उस समय दिखाई जा रही पोर्न फिल्‍म का था.

यह वाकया इंटरनेट की दुनिया में काफी हिट हो गया है और इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. मजेदार बात यह है कि उस समय एंकर लोगों को बता रहा था कि पैसे की कमी के चलते पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन को बंद किया जा सकता है.