पाकिस्तान तैयार कर रहा है नये तरह के परमाणु हथियार

वाशिंगटन : भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान नये तरह के परमाणु हथियारों का विकास कर रहा है. यह दावा अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने किया है. उसने आगाह किया है कि पाकिस्तान छोटी दूरी के हथियारों सहित नये तरह के परमाणु हथियारों का विकास कर रहा है.... नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक डैन कोट्स ने शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 8:25 AM

वाशिंगटन : भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान नये तरह के परमाणु हथियारों का विकास कर रहा है. यह दावा अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने किया है. उसने आगाह किया है कि पाकिस्तान छोटी दूरी के हथियारों सहित नये तरह के परमाणु हथियारों का विकास कर रहा है.

नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक डैन कोट्स ने शनिवार को जम्मू में सुंजवान सैन्य शिविर पर हुए पाकिस्तानी आतंकियों के एक समूह के हमले के कुछ दिन बाद यह टिप्पणी की. कोट्स ने खुफिया मामलों से जुड़ी सीनेट की प्रवर समिति द्वारा विश्वव्यापी खतरों के विषय पर आयोजित की गयी सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा कि पाकिस्तान छोटी दूरी के रणनीतिक हथियारों सहित नये तरह के परमाणु हथियारों का विकास कर रहा है.

उन्होंने अगाह किया कि पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों का निर्माण एवं छोटी दूरी के रणनीतिक हथियारों सहित नये तरह के परमाणु हथियारों, समुद्र आधारित क्रूज मिसाइलों, हवा में छोड़े जाने वाले क्रूज मिसाइल और लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल का विकास करना जारी रखा है.