मिसाइल अटैक अलर्ट से अमेरिका में दहशत, 38 मिनट तक खौफ का मंजर बाथरूम में छिपे रहे लोग

वाशिंगटन/होनोलुलु : अमेरिका के हवाई प्रांत पर लक्षित एक मिसाइल के गिर सकने की अलर्ट रविवार को गलती से जारी हो गया. इसके बाद यहां लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, थोड़ी देर बाद अधिकारियों ने इसे ‘मानवीय गलती’ बताते हुए माफी मांगी है. स्थानीय समयानुसार सुबह करीब आठ बजकर सात मिनट पर सभी लोगों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 15, 2018 9:33 AM

वाशिंगटन/होनोलुलु : अमेरिका के हवाई प्रांत पर लक्षित एक मिसाइल के गिर सकने की अलर्ट रविवार को गलती से जारी हो गया. इसके बाद यहां लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, थोड़ी देर बाद अधिकारियों ने इसे ‘मानवीय गलती’ बताते हुए माफी मांगी है.

स्थानीय समयानुसार सुबह करीब आठ बजकर सात मिनट पर सभी लोगों के मोबाइल फोन पर एक आपातकालीन अलर्ट, ‘हवाई में बैलिस्टिक मिसाइल का खतरा. तत्काल आश्रय स्थल खोज लें. यह ड्रिल नहीं है’ का संदेश आया. इस अलर्ट के फ्लैश होने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपने घर को छोड़कर भागने लगे. कुछ ही देर में सड़कों पर हजारों कारें दिखायी देने लगी.

इसे भी पढ़ें : 4 वरिष्ठतम जजों को मिला 4 रिटायर्ड जजों का साथ, चीफ जस्टिस को लिखा खुला पत्र : पारदर्शी तरीके से हो केसों का आवंटन

यह अलर्ट ऐसे समय जारी हुआ, जब हाल के महीनों में अमेरिका के इस प्रांत में उत्तर कोरिया की तरफ से होने वाले हमले की आशंका बढ़ी हुई है. हालांकि, बाद में अधिकारियों ने इसे गलती से जारी हुआ संदेश बताया. हवाई के गवर्नर डेविड इज ने बताया कि मानवीय गलती की वजह से अलर्ट जारी हो गया था. उन्होंने कहा कि यह एक मानवीय गलती थी और शिफ्ट बदलने के दौरान एक कर्मचारी ने गलत बटन दबा दिया. इज ने बताया कि चेतावनी टेलीविजन, रेडियो सहित फोन पर भी जारी किया गया था.

बहरहाल, इस चेतावनी के जारी होने के 10 मिनट बाद हवाई आपातकालीन प्रबंधन एंजेंसी ने ट्वीट करते हुए लोगों को सूचित किया कि हवाई पर कोई मिसाइल खतरा नहीं है. अलर्ट मिलते ही हवाई में रहने वाले और वहां छुट्टियां मनाने गये लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आये, जिसमें यूनिवर्सिटी में छात्रों को शेल्टर के लिए भागते देखा जा सकता है. एक निवासी ने बताया कि वह अपने बच्चों और पत्नी को लेकर बाथरूम में छिप गये, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें. उनका कहना है कि ऐसी गलतियां करना आसान नहीं है. यहां करीब 38 मिनट लोग दहशत में रहे.

Next Article

Exit mobile version