पाकिस्तान के विदेश मंत्री आसिफ को हाफिज सईद को अमेरिका का डार्लिंग बताना पड़ा महंगा, आतंक के आका ने भेजा 10 करोड़ का नोटिस

लाहौर : मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा उन्हें अमेरिका का डार्लिंग बताने पर उन पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा ठोक दिया. न्यू यॉर्क में एशिया सोसाइटी के कार्यक्रम में आसिफ ने बीते मंगलवार को हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा को अपने देश के लिए […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 30, 2017 11:12 PM

लाहौर : मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा उन्हें अमेरिका का डार्लिंग बताने पर उन पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा ठोक दिया.

न्यू यॉर्क में एशिया सोसाइटी के कार्यक्रम में आसिफ ने बीते मंगलवार को हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा को अपने देश के लिए बोझ करार दिया था. हालांकि, यह भी कहा था कि पाकिस्तान के पास ऐसी जरूरी पूंजी नहीं है, जो इनसे निजात दिला सके.

उद्धव ठाकरे का भाजपा पर हमला, कहा : हमें देशभक्ति न सिखाएं

उन्होंने कहा था कि अमेरिका आज जिन आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई के लिए दबाव बना रहा है, वह आज से 20-30 साल पहले तक इन समूहों के साथ डार्लिंग जैसा व्यवहार करता था.

सईद के वकील एके डोगर ने विदेश मंत्री को नोटिस भेजा. डोगर ने इस नोटिस में कहा, ‘सईद काफी धार्मिक और सच्चे मुसलमान के तौर पर सम्मानित हैं. सईद कभी व्हाइट हाउस के नजदीक तक नहीं गये, खाने और पीने की तो बात ही दूर.’

समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी को मिली बलात्कार की धमकी, ट्विटर पर मचा बवाल

उन्होंने कहा, यह जानकर हैरानी हुई कि मेरे देश के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ हाफिज सईद पर शराब पीने का आरोप लगा रहे हैं. इस तरह की जुबान का इस्तेमाल मेरे मुवक्किल के खिलाफ कभी नहीं किया जा सकता.’

Next Article

Exit mobile version