रुहानी बोले, ईरानियों को ट्रंप की माफी का इंतजार

संयुक्त राष्ट्र : ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उनके देश के लिए अत्यंत आक्रमक कटु वाक्य और बेबुनियाद आरोपों को लेकर ईरान के लोगों को उनके माफी मांगने का इंतजार है.... रुहानी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ट्रंप प्रशासन परमाणु समझौते से हटने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 10:51 AM

संयुक्त राष्ट्र : ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उनके देश के लिए अत्यंत आक्रमक कटु वाक्य और बेबुनियाद आरोपों को लेकर ईरान के लोगों को उनके माफी मांगने का इंतजार है.

रुहानी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ट्रंप प्रशासन परमाणु समझौते से हटने के लिए बहाने की तलाश में है. यह समझौता ईरान की परमाणु गतिविधियों पर बंदिश लगाता है. इसका समर्थन उनकी सरकार और पांच अन्य पक्षों – रुस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी – ने किया था.

ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर अमेरिका समझौता तोड़ता है तो ईरान के पास वो सभी विकल्प खुले हैं जिन्हें हम देश के लिये फायदेमंद मानते हैं. उन्होंने हालांकि ट्रंप के इस आरोप को निराधार बताकर खारिज कर दिया कि परमाणु समझौते की आड़ में उनका देश परमाणु हथियार बना सकता है.