सोशल: ‘लव यू पापा जी, आप जैसा चाहोगे वैसा ही होगा’

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार मामले में सज़ा सुनाई जा चुकी है. फ़िलहाल वो जेल में अपनी सज़ा काट रहे हैं लेकिन उनके कुछ भक्तों के मन में उनके लिए अब भी उतना ही भरोसा है.... इसका सबूत ट्विटर पर दिख रहा है. दरअसल गुरमीत राम रहीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 4:35 PM

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार मामले में सज़ा सुनाई जा चुकी है. फ़िलहाल वो जेल में अपनी सज़ा काट रहे हैं लेकिन उनके कुछ भक्तों के मन में उनके लिए अब भी उतना ही भरोसा है.

इसका सबूत ट्विटर पर दिख रहा है. दरअसल गुरमीत राम रहीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भारत में फ्रीज़ कर दिया गया है. अब उनका कोई भी ट्वीट नहीं देखा जा सकता. हर ट्वीट की जगह आपको ‘भारत में गुरमीत राम रहीम का अकाउंट बंद कर दिया गया है’ लिखा नज़र आएगा.

हालांकि इन पर रिप्लाई का ऑप्शन अब भी बरकरार है. ट्विटर अकाउंट फ्रीज़ होने से उनके अनुयायी काफ़ी निराश नज़र आ रहे हैं. डिंपी ने लिखा,”लव यू पापा जी, आपके सभी बेटे-बेटियां आपके साथ हैं. पापा जी, हमें आप पर भरोसा है, आप जैसा चाहेंगे वैसा ही होगा. आपने हमें मानवता का पाठ पढ़ाया और सच्चाई की राह दिखाई.”

एक ट्विटर यूज़र ने लिखा,”सतगुरु जी, और कुछ नहीं चाहिए. कोई मुराद नहीं है. बस आप सलामत रहें. आपको हमारी उमर लग जाए.”

दिलजोत खन्ना का कहना है,”गुरु जी, क़ानून तो अंधा है और आप एक सच्चे संत हैं. फिर भी इस अंधे क़ानून का पालन करते हैं. लाखों बार सज़दा.”

जज ने गुरमीत राम रहीम को कहा ‘जंगली जानवर’

राम रहीम का ‘पूरा सच’ सामने लाने वाला पत्रकार

सोनाक्षी लिखती हैं,”हमारा सतगुरु पूर्ण है, पूर्ण रहेगा. हमारा अपने सतगुरु पर विश्वास अडोल था और अडोल रहेगा.”

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के दो मामलों में 10-10 साल की सज़ा सुनाई गई है. इसके साथ ही कोर्ट ने दोनों मामलों में 15.1-15.1 लाख रुपये (कुल 30 लाख 20 हज़ार रुपये) का जुर्माना भी लगाया. इनमें से 14-14 लाख रुपये दोनों मामलों की पीड़िताओं को दिए जाएंगे.

गुरमीत राम रहीम की पेशी से पहले हरियाणा और उसके आस-पास के इलाक़ों में काफ़ी हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी. इसमें कई लोगों की मौत भी हो गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)