पनामागेट : पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने दिया इस्तीफा, केंद्रीय मंत्रिमंडल बर्खास्त
इस्लामाबाद : पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने पनामागेट मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दोषी ठहराया और प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य घोषित किया है. पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के कोर्टरूम संख्या-1 में यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया. फैसला पांच-सदस्यों की खंडपीठ ने सुनाया.... इस फैसले के बाद अब नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने पनामागेट मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दोषी ठहराया और प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य घोषित किया है. पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के कोर्टरूम संख्या-1 में यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया. फैसला पांच-सदस्यों की खंडपीठ ने सुनाया.
इस फैसले के बाद अब नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रह सकते थे. इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और केंद्रीय मंत्रिमंडल को बर्खास्त कर दिया गया.
इस फैसले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस्लामाबाद और रावलपिंडी को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सुप्रीम कोर्ट और पाकिस्तानी संसद के बाहर भी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. किसी भी अप्रिय घटना के मद्देनजर कोर्ट के बाहर करीब 3,000 पुलिसकर्मियों व अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.
रिश्तों की कड़वाहट के बीच पीएम मोदी ने की नवाज शरीफ से मुलाकात, पूछा- अब कैसी है मां…?
गुरुवार शाम सुप्रीम कोर्ट ऑफिस ने शुक्रवार की कार्य सूची के अंतर्गत पनामागेट पर फैसला सुनाये जाने की जानकारी दी थी. इससे पहले यह बात सामने आयी थी कि फिलहाल अगले 2 सप्ताह तक इस केस पर सुनवाई नहीं होगी.
सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष असमा जहांगीर ने अदालती प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसे ‘अस्वभाविक और अनुचित’ करार दिया था. उन्होंने कहा था कि जेआइटी द्वारा जमा की गयी रिपोर्ट पर दोनों पक्षों की दलीलों को 3 जजों की बेंच ने सुना, लेकिन निर्णायक फैसला सुनाने के लिए 5 सदस्यों की खंडपीठ गठित की गयी थी.
इमाम बुखारी ने नवाज शरीफ से कहा दो टूक, मौत आैर बर्बादी का खेल बंद करे पाकिस्तान
जस्टिस आसिफ सईद खोसा के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट के पांच सदस्यों की खंडपीठ ने आज यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया.
