पटना से दिल्ली पहुंचे कोविंद ने कहा, सभी राजनीतिक दलों से मांगूंगा समर्थन, मोदी व शाह से मिले

नयी दिल्ली : राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने सोमवार को कहा कि वह प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और इस पद के लिए आम-सहमति का उम्मीदवार बनने के लिए उनसे समर्थन मांगेंगे. कोविंद ने शाम को पटना से यहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 11:42 PM

नयी दिल्ली : राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने सोमवार को कहा कि वह प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और इस पद के लिए आम-सहमति का उम्मीदवार बनने के लिए उनसे समर्थन मांगेंगे. कोविंद ने शाम को पटना से यहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. भाजपा ने आज उन्हें राष्ट्रपति पद का राजग का उम्मीदवार घोषित किया है. कोविंद भाजपा प्रमुख के आवास पर करीब एक घंटे तक रहे और समझा जाता है कि दोनों ने राष्ट्रपति चुनाव की औपचारिकताओं पर चर्चा की. यहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया.

कोविंद ने कहा कि वह एक छोटे से नागरिक हैं जिसे बडी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उन्होंने कहा, ‘जो भी निर्वाचक मंडल के सदस्य हैं, मैं प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलूंगा और उनका समर्थन मांगूंगा. मुझे उम्मीद है कि प्रत्येक नागरिक मेरा समर्थन करेगा.’ मोदी से मुलाकात के बाद कोविंद ने बिहार निवास का संक्षिप्त दौरा किया जहां उन्होंने मीडिया के किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया और केवल इतना कहा, ‘मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. ‘बीजद, टीआरएस और वाईएसआरसीपी जैसे गैर-राजग दलों ने दलित नेता कोविंद को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. वह 23 जून को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.