कतर के राजनयिक संकट के पीछे रूसी हैकर्स, न्यूज एजेंसी को हैक कर चलायी फर्जी खबर

वाशिंगटन : कतर को लेकर मिडिल ईस्ट में पैदा हुए संकट के पीछे एक फेक न्यूज को माना जा रहा है. अमेरिकी खुफिया अधिकारियों की माने तो रूसी हैकरों ने एक झूठी खबर गढ़ी जिसके कारण सऊदी अरब एवं कई अन्य सहयोगियों के कतर के साथ संबंध समाप्त हो गये तथा राजनयिक संकट पैदा हो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 7, 2017 12:12 PM

वाशिंगटन : कतर को लेकर मिडिल ईस्ट में पैदा हुए संकट के पीछे एक फेक न्यूज को माना जा रहा है. अमेरिकी खुफिया अधिकारियों की माने तो रूसी हैकरों ने एक झूठी खबर गढ़ी जिसके कारण सऊदी अरब एवं कई अन्य सहयोगियों के कतर के साथ संबंध समाप्त हो गये तथा राजनयिक संकट पैदा हो गया. सीएनएन ने कहा कि एफबीआइ विशेषज्ञ मई के अंत में कतर गये थे ताकि इस कथित साइबर अपराध का विश्लेषण किया जा सके कि हैकरों ने कतर की सरकारी संवाद एंजेसी को हैक कर झूठी खबर प्रसारित की.

हिलेरी बोलीं, एफबीआइ, विकिलीक्स और रूसी हैकर ने मुझे हराया

रिपोर्ट में कहा गया है कि सउदी अरब ने कतर के खिलाफ राजनयिक एवं आर्थिक नाकेबंदी शुरू करने के लिए अपने कारण के तौर पर इस झूठी सामग्री का जिक्र किया. सीएनएन के अनुसार कतर सरकार ने कहा कि 23 मई की समाचार रिपोर्ट में अमीरात के शासक के खिलाफ वे झूठी टिप्पणियां की गयीं जो ईरान एवं इस्राइल के प्रति मित्रवत प्रतीत हुईं और इसमें प्रश्न किया गया कि क्या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कार्यालय में बने रहेंगे.

वानाक्राइ का कहर : साइबर दुनिया में बड़े खतरे की आहट

कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने प्रसारणकर्ता से कहा कि एफबीआइ ने हैकिंग और झूठी खबरें गढने की पुष्टि की है. उन्होंने सीएनएन से कहा, ‘‘जो भी आरोप लगाए गये हैं, वे गलत सूचना पर आधारित हैं और हमारा मानना है कि पूरा संकट गलत सूचना पर ही आधारित है.” थानी ने कहा, ‘‘यह मनगढंत समाचारों के आधार पर आरंभ हुआ, जिन्हें हमारी राष्ट्रीय संवाद एजेंसी को हैक कर उसके माध्यम से प्रसारित किया गया और एफबीआई ने इस बात की पुष्टि की.” सऊदी अबर, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात एवं बहरीन ने सोमवार को घोषणा की थी कि वे कतर के साथ राजनयिक संबंधों को समाप्त कर रहे हैं और हवाई, समुद्र एवं भूमि संपर्कों को बंद कर रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि कतर कट्टरपंथी समूहों को बढावा दे रहा है और वह सउदी अरब के क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी ईरान के एजेंडे को समर्थन देता है. कतर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार कतर की सरकार के संवाद कार्यालय ने कहा है कि वह हैकिंग संबंधी जारी जांच को लेकर एफबीआई एवं ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी के साथ मिलकर काम कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version