मेंटल हेल्थ और महिलाओं के मुद्दों पर काम करेंगे नवोदय के पूर्ववर्ती छात्र, देखें वीडियो

Navodaya Alumni: झारखंड राज्य संग्रहालय, खेलगांव रांची में नवोदय पूर्ववर्ती छात्र एसोसिएशन झारखंड (NAAJ) का नाज उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस उत्सव में ही नाज ने दो महत्वपूर्ण योजनाएं भी शुरू की है.

By Sanjeet Kumar | April 16, 2024 11:52 AM

मेंटल हेल्थ और महिलाओं के मुद्दों पर काम करेंगे नवोदय के पूर्ववर्ती छात्र

झारखंड राज्य संग्रहालय, खेलगांव रांची में नवोदय पूर्ववर्ती छात्र एसोसिएशन झारखंड (NAAJ) का नाज उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस उत्सव में ही नाज ने दो महत्वपूर्ण योजनाएं भी शुरू की है. मेंटल हेल्थ और मासिक धर्म को लेकर विभिन्न यूनिवर्सिटीज, कॉलेज व स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बीच जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से इन योजनाओं की शुरुआत की है. इस दौरान मानसिक रोगियों को डॉक्टर, कॉन्शलर, दवा आदि उपलब्ध कराये जाएंगे. वहीं दूसरी योजना में महिलाओं को सेनेटरी पैड के साथ उनके पर्सनालिटि डेवलपमेंट पर काम किया जाएगा. इस बारे में ज्यादा जानकारी देने के लिए नाज के प्रेसिडेंट, सचिव, और चेयरमैन ने प्रभात खबर से खास बातचीत की है.

Next Article

Exit mobile version