VIDEO: अच्छी बारिश के लिए गढ़वा में 384 मौजा के सूली राज बाबा का दूध से हुआ अभिषेक

रमकंडा(गढ़वा): मानसून की दगाबाजी से झारखंड में सुखाड़ के हालात हो गए हैं. बारिश की कामना को लेकर गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड क्षेत्र के 22 गांवों के लोगों ने रविवार को सूली गांव के पहाड़ पर चैनपुर स्टेट के 384 मौजा के सूली राज देवता की दूधढरी पूजा की. इस दौरान लोगों ने बाबा से अच्छी बारिश की कामना की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2023 8:59 PM

गढ़वा: अच्छी बारिश के लिए 384 मौजा के सूली राज देवता का दूध से हुआ अभिषेक