Agriculture News: परंपरागत खेती छोड़, कैश क्रॉप से कमा रहे लाखों

लखनऊ में परंपरागत खेती में लगातार कम होते मुनाफे को देखते हुए किसानों ने नए विकल्पों को तलाशना शुरू कर दिया है. इसी के तहत कई किसानों ने मलिहाबाद के मशहूर आम के बागों को काटकर कैश क्रॉप यानि सब्जी और फूल की खेती शुरू की है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 17, 2023 6:48 PM

Agriculture News: परंपरागत खेती छोड़, कैश क्रॉप से कमा रहे लाखोंl Prabhat Khabar UP

Agriculture News: मलिहाबाद के किसान चंद्रेश कुमार को आम की बागबानी से लगातार नुकसान हो रहा था, ऐसे में उन्होंने फूल की खेती करने की शुरुआत की. दो बीघा में उन्नत किस्म की फूल की खेती शुरू की है. चंद्रेश कुमार ने बताया कि पिछले कई सालों से आम की फसल में लागत ज्यादा मुनाफा कम हो रहा था, जिससे हमेशा परेशानी बनी रहती थी. हमने आम के बाग काटकर जबसे फूल की खेती शुरू की है,अच्छा पैसा कमा कर सकून से जीवन यापन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version