झारखंड सचिवालय घेराव करने जा रहे पंचायत स्वयंसेवकों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, पुलिस ने ऐसे रोका, देखें VIDEO

राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की ओर से बुधवार को झारखंड सचिवालय का घेराव किया गया. सचिवालय घेराव करने जा रहे पंचायत स्वयंसेवक संघ के सदस्यों को धुर्वा गोलचक्कर पर रोका गया.

By Nutan kumari | October 4, 2023 3:10 PM

पंचायत स्वयंसेवकों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, हज़ारों की संख्या में सरकार से वार्ता के लिए उतरे सड़क पर

राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की ओर से बुधवार को झारखंड सचिवालय का घेराव किया गया. सचिवालय घेराव करने जा रहे पंचायत स्वयंसेवक संघ के सदस्यों को धुर्वा गोलचक्कर पर रोका गया. बता दें कि स्वयंसेवक करीब तीन महीने से राजभवन के समक्ष धरना दे रहे हैं. पांच सूत्री मांगों को लेकर वे आंदोलन कर रहे हैं. वे स्वयंसेवकों के समायोजन, स्थायीकरण करने, स्वयंसेवकों का नाम बदल कर पंचायत सहायक करने, मानदेय लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसके पूर्व स्वयंसेवकों ने विधानसभा का भी घेराव किया था.