Jharkhand Latest News, 23 Sept : ये है झारखंड के सैंडमैन, अनाज कम मिट्टी ज्यादा है पसंद, 95 के उम्र में भी स्वस्थ, देखें अन्य खबरें

Jharkhand Latest News Update, Ranchi, Deoghar, Dhanbad, Jamshedpur, Sahibganj, Sandman, Coronavirus, 23 September : मानसून सत्र समाप्त हो गया है. इस बार का सत्र हंगामेदार रहा, नियोजन नीति समेत अन्य कई मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष में तकरार हुई. सीएम हेमंत सोरेन ने पूर्व भाजपा सरकार पर झारखंड के लोगों को दो हिस्सों में बांटने का आरोप लगाया. इधर, एक रोचक खबर मिली है, राज्य के साहिबगंज जिले के निवासी कारू पासवान को अजीबो-गरीब शौक है. वे अनाज से ज्यादा मिट्टी खाना पसंद करते हैं. कोरोना काल में 95 वर्षीय सैंडमैन बिल्कुल स्वस्थ लाइफ जी रहे है. आइये देखते हैं ऐसी ही कुछ राज्य की गंभीर व रोचक खबरें..

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2020 7:15 AM

Jharkhand News : ये है झारखंड के सैंडमैन, अनाज कम मिट्टी ज्यादा है पसंद, 95 के उम्र में भी स्वस्थ

Jharkhand Latest News Update, Ranchi, Deoghar, Dhanbad, Jamshedpur, Sahibganj, Sandman, Coronavirus, 23 September : मानसून सत्र समाप्त हो गया है. इस बार का सत्र हंगामेदार रहा, नियोजन नीति समेत अन्य कई मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष में तकरार हुई. सीएम हेमंत सोरेन ने पूर्व भाजपा सरकार पर झारखंड के लोगों को दो हिस्सों में बांटने का आरोप लगाया. इधर, एक रोचक खबर मिली है, राज्य के साहिबगंज जिले के निवासी कारू पासवान को अजीबो-गरीब शौक है. वे अनाज से ज्यादा मिट्टी खाना पसंद करते हैं. कोरोना काल में 95 वर्षीय सैंडमैन बिल्कुल स्वस्थ लाइफ जी रहे है. आइये देखते हैं ऐसी ही कुछ राज्य की गंभीर व रोचक खबरें..

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version