Navratri से Chhath तक बिहार, बंगाल समेत देशभर में चलेंगी 196 जोड़ी नयी ट्रेनें, देखें झारखंड से चलने वाली ट्रेनों की पूरी सूची

Jharkhand News, IRCTC/Indian Raiways, Coronavirus : बिहार, बंगाल समेत देशभर में फेस्टीवल ट्रेनें चलने वाली हैं. कुल 196 जोड़ी नयी ट्रेनों को रेलवे चलायेगा. आइये देखते हैं झारखंड से चलने वाली ट्रेनों की पूरी सूची. राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले. साथ ही साथ डालें एक नजर गुमला में हुए कुकृत्य पर. यहां पांचवीं की छात्रा से गैंगरेप किया गया है. जिसके बाद गुस्साये भी ने आरोपियों को जमकर पीटा..

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2020 7:53 AM

Navratri से Chhath तक झारखंड, बिहार, बंगाल समेत देशभर में चलेंगी 196 जोड़ी ट्रेनें, देखें पूरी सूची

Jharkhand News, IRCTC/Indian Raiways, Coronavirus : बिहार, बंगाल समेत देशभर में फेस्टीवल ट्रेनें चलने वाली हैं. कुल 196 जोड़ी नयी ट्रेनों को रेलवे चलायेगा. आइये देखते हैं झारखंड से चलने वाली ट्रेनों की पूरी सूची. राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले. साथ ही साथ डालें एक नजर गुमला में हुए कुकृत्य पर. यहां पांचवीं की छात्रा से गैंगरेप किया गया है. जिसके बाद गुस्साये भी ने आरोपियों को जमकर पीटा..

रांची : झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में 196 जोड़ी नयी ट्रेनें चलायी जायेंगी. दुर्गापूजा से पहले चलनेवाली इन ट्रेनों को ‘फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन’ का नाम दिया गया है. 20 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच चलनेवाली इन ट्रेनों की पूरी सूची रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को जारी कर दी है.

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग रेलवे जोन से मिले प्रस्तावों को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. इनमें झारखंड से चलनेवाली नौ ट्रेनें भी शामिल हैं. झारखंड से चलनेवाली ट्रेनों में बहुप्रतीक्षित रांची-जयनगर, रांची-पटना, रांची-हावड़ा और टाटा-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल हैं. रेलवे बोर्ड ने हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, हटिया-यशवंतपुर, आनंद विहार टर्मिनल से रांची, टाटा-यशवंतपुर और टाटा-पटना एक्सप्रेस को भी चलाने की स्वीकृति दे दी है.

उधर, बिहार एवं पश्चिम बंगाल से भी अलग-अलग राज्यों के लिए ट्रेनों को हरी झंडी दे दी गयी है. सियालदह से जयनगर, न्यू जलपाईगुड़ी एवं जम्मूतवी के लिए ट्रेन को मंजूरी दी गयी है. वहीं, हावड़ा से रक्सौल के बीच चलनेवाली ट्रेन को भी स्वीकृति दी गयी है. इन ट्रेनों में कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए ही लोग यात्रा कर सकेंगे.

392 त्योहार स्पेशल ट्रेन को मिली मंजूरी

रेल मंत्रालय ने मंगलवार को त्योहार विशेष ट्रेनों से संबंधित एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी़ इसके अनुसार 196 जोड़ी (392 ट्रेन) त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जायेगा़ इन ट्रेनों का संचालन 20 अक्तूबर से 30 नवंबर तक होगा. इनका किराया वही रहेगा, जो स्पेशल ट्रेनों का है़

Also Read: Rashifal, Panchang : जानें मेष से मीन तक, सभी 12 राशियों का आज का राशिफल, इस बुधवार किसके लिए क्या है खास
झारखंड से चलने वाली ट्रेनों की सूची

हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (साप्ताहिक)

हटिया- यशवंतपुर (साप्ताहिक)

टाटा-यशवंतपुर (साप्ताहिक)

रांची-हावड़ा (प्रतिदिन)

टाटा-हावड़ा (प्रतिदिन)

रांची-पटना (तय तिथि के अनुसार)

रांची-जयनगर (तय तिथि के अनुसार)

टाटा-पटना (तय तिथि के अनुसार)

रांची से आनंदविहार टर्मिनल (सप्ताह में दो दिन)

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version