VIDEO – Indore Tragedy कन्या पूजन के बीच धंसी कुएं की छत, 35 लोगों की मौत

ज्यादा भार पड़ने से मंदिर परिसर स्थित कुएं की छत धंस गई. हादसे के बाद वहां खड़े 50 से अधिक लोग कुएं में गिर गए. कई लोग अब भी लापता हैं.

By Raj Lakshmi | March 31, 2023 1:32 PM

रामनवमी के मौके पर मंदिर में कन्या पूजन के दौरान कुएं की छत धसने से 35 लोगों की मौत हो गई. हादसा इंदौर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर का है. मंदिर में हवन के बाद कन्या पूजन चल रहा था. इसी दौरान ज्यादा भार पड़ने से मंदिर परिसर स्थित कुएं की छत धंस गई. हादसे के बाद वहां खड़े 50 से अधिक लोग कुएं में गिर गए. कई लोग अब भी लापता हैं. प्रशासन की ओर से जारी सर्च ऑपरेशन अब भी चल रहा है. वहीं, हादसे के बाद 18 लोगों को सकुशल निकाला गया है. एक व्यक्ति अब भी लापता है. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें खोज और बचाव अभियान चला रही हैं. वहीं, अतिक्रमण को लेकर इंदौर कलेक्टर ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई भी होगी.

वहीं घटना के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि मंदिर में हुए हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे सार्वजनिक स्थानों को चिह्नित करेगा, जहां इस तरह के हादसे होने की आशंका है. बता दें, मंदिर के संकरी जगह में बने होने के कारण बचाव कार्य में बाधा आई और इस दौरान मंदिर की एक दीवार तोड़ कर पाइप इसके भीतर डाला गया और बावड़ी का पानी मोटर से खींचकर बाहर निकाला गया. इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक जताते हुए कहा है कि इंदौर में हुई दुर्घटना में नागरिकों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. उन्होंने कहा, दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version