Interview : कितना काला है कोयला ? समझिये झारखंड में अवैध खनन की पूरी कहानी

झारखंड में अवैध खनन से लोगों की जान जा रही है. अखबार में आये दिन इस तरह की घटना में जान जाने की खबर छपना अब आम है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2022 7:02 PM

Interview :  कितना काला है कोयला ? समझिये  झारखंड में अवैध खनन की पूरी कहानी

झारखंड में अवैध खनन से लोगों की जान जा रही है. अखबार में आये दिन इस तरह की घटना में जान जाने की खबर छपना अब आम है. अवैध खनन करने वाले अपनी जान पर खेल कर परिवार का पेट चलाते हैं.

कानूनी तौर पर अवैध खनन गैरकानूनी है इसलिए भी इससे जुड़े हादसों की रिपोर्ट नहीं होती. अवैध खनन में होने वाली मौत का सही आंकड़ा राज्य सरकार के पास नहीं है. इस विषय पर झारखंड के फिल्मकार रुपेश कुमार ने एक फिल्म बनायी है. इस विषय पर इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में हर बात रखी गयी है. सभी पहलुओं को और जरूरी सवालों के जवाब को तलाशने की कोशिश हुई है.