सतीश कौशिक का निधन, दोस्त के घर में ही बिगड़ने लगी थी तबीयत, इस वजह से हुई मौत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह एक रचनात्मक प्रतिभा थे, जिन्होंने अपने अद्भुत अभिनय और निर्देशन की बदौलत सभी का दिल जीता.

By Budhmani Minj | April 16, 2024 12:24 PM

सतीश कौशिक का निधन, दोस्त के घर में ही बिगड़ने लगी थी तबीयत, इस वजह से हुई मौत

मशहूर अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का गुरुवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली में निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. उनके करीबी दोस्त एवं अभिनेता अनुपम खेर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वह दिल्ली में अपने एक मित्र के घर पर थे. अचानक बेचैनी महसूस होने के बाद कौशिक ने ड्राइवर से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा. देर रात करीब एक बजे उन्हें (अस्पताल जाते समय) रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा.’’ सोशल मीडिया पर सेलेब्स उनके निधन पर दुख जता रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह एक रचनात्मक प्रतिभा थे, जिन्होंने अपने अद्भुत अभिनय और निर्देशन की बदौलत सभी का दिल जीता. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “प्रख्यात फिल्मी हस्ती सतीश कौशिक के असामयिक निधन से दुखी हूं. वह एक रचनात्मक प्रतिभा थे, जिन्होंने अपने अद्भुत अभिनय और निर्देशन की बदौलत सभी का दिल जीता. उनकी रचनाएं दर्शकों का मनोरंजन करती रहेंगी. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.”

Next Article

Exit mobile version