Double XL Trailer: समाज की सोच बदलने निकलीं हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा, शिखर धवन की भी दिखी झलक

सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की आनेवाली फिल्म Double XL का शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म से भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन डेब्यू कर रहे हैं. समाज में वजन और शरीर की छवि के बारे में धारणाओं से निपटने वाली दो प्लस-साइज महिलाओं की एक हल्की-फुल्की कहानी है.

By Budhmani Minj | October 12, 2022 3:11 PM

Double XL (Official Trailer) Sonakshi Sinha, Huma Qureshi | T-Series

सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की आनेवाली फिल्म Double XL का शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म से भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन डेब्यू कर रहे हैं. समाज में वजन और शरीर की छवि के बारे में धारणाओं से निपटने वाली दो प्लस-साइज महिलाओं की एक हल्की-फुल्की कहानी है. फिल्म को “दोस्ती और मस्ती से भरे सपनों की कहानी” के रूप में वर्णित किया गया है. ट्रेलर की शुरुआत हुमा के साथ होती है, जो गुलाबी गाउन में एक फैंसी गाला के रूप में तैयार होती है, क्योंकि उसे आकर्षक दिखने वाले शिखर धवन डांस के लिए ऑफर करते हैं. लेकिन यह बस एक सपना था. उनकी मां उन्हें डांटते हुए जगा रही हैं. छोटे शहर की लड़की का सपना है कि वह एक स्पोर्ट्स प्रेजेंटर बनने के लिए दिल्ली चली जाए, लेकिन कहा जाता है कि वह शायद इसके लिए ‘फिट’ नहीं है. दूसरे छोर पर एक फैशन डिजाइनर सोनाक्षी है, जिसे पता चलता है कि उसका प्रेमी उसे धोखा दे रहा है. दोनों अपनी सिचुएशन पर वाशरूम में रो रहे होते हैं और दोनों की मुलाकात होती है. इसके बाद दोनों इस सोच को बदलने की ठान लेते हैं और इसका प्लान बनाते हैं. इसी की कहानी है Double XL. डबल एक्सेल गुलशन कुमार, टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है.फिल्म एक वाकाओ फिल्म्स, एलेमेन 3 एंटरटेनमेंट और रिक्लाइनिंग सीट्स सिनेमा प्रोडक्शन है. डबल एक्सएल का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, साकिब सलीम, हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज ने किया है.

Next Article

Exit mobile version