धर्मशाला में जलप्रलय: हालात सामान्य, दिखने लगे खौफ के मंजर, लोगों के जेहन में भी डर बरकरार

Cloudburst In Dharamshala: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में अचानक आई बाढ़ की वजह से हालात भयावह होते दिख रहे हैं. चैतरू गांव में स्थिति सामान्य हुई तो तबाही का मंजर भी सामने आया. जल प्रलय में कई घर टूट गए तो कई ढह गए हैं. नदी की बदली धारा के कारण सड़कें जहां-तहां डैमेज हो गई हैं. वहीं, बोह गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2021 3:12 PM

Cloudburst In Dharamshala: हालात सामान्य होने पर दिख रहे तबाही के मंजर | Prabhat Khabar

Cloudburst In Dharamshala: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में अचानक आई बाढ़ की वजह से हालात भयावह होते दिख रहे हैं. चैतरू गांव में स्थिति सामान्य हुई तो तबाही का मंजर भी सामने आया. जल प्रलय में कई घर टूट गए तो कई ढह गए हैं. नदी की बदली धारा के कारण सड़कें जहां-तहां डैमेज हो गई हैं. वहीं, बोह गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के मुताबिक भूस्खलन और बाढ़ के कारण दो लोगों की मौत हुई है. जबकि, कांगड़ा में दस लोग लापता हैं. लापता लोगों की तलाश की जा रही है. सीएम ने खुद हालात के जायजा लेने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version