Union Budget 2023: टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को भी सौगात

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2023-24 पेश कर चुकी हैं. इस बजट में महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई एलान किए गए हैं. इस बार सबसे बड़ी बात यह रही कि नौ साल बाद टैक्स स्लैब में बदलाव की घोषणा की गई.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 1, 2023 7:21 PM

Union Budget 2023: बजट पर बहस lPrabhat Khabar UP

Union Budget 2023: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2023-24 के लिए बजट पेश कर दिया है. इस बजट में उन्होंने कई बड़े ऐलान किए. मोदी सरकार 2.0 के आखिरी पूर्ण बजट में उन्होंने नौकरी-पेशा लोगों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने 7 लाख रुपये तक इनकम पर कोई टैक्स न लगाने का फैसला किया. इसे मीडिल क्लास के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है.

इसके साथ ही उन्होंने पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म करने का ऐलान किया. बजट की शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट के अमृतकाल का पहला बजट बताया. इस बजट में वित्त मंत्री ने बजट में कृषि, युवाओं, पीएम-आवास, शिक्षा, MSME सहित अन्य क्षेत्रों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया. शिक्षा मंत्री ने 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version