कलिम्पोंग और सिक्किम के बीच भूस्खलन, NH 10 पर ट्रैफिक बंद, बारिश के कारण मलबा हटाने में परेशानी

Bengal Monsoon Tracker: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कलिम्पोंग और सिक्किम (Kalimpong And Sikkim Life Line) की जीवन रेखा कहे जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 10 (NH 10) के 29 माइल इलाके में भारी बारिश के कारण रविवार सुबह भूस्खलन हो गया. इस कारण यातायात ठप हो गया. इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन ने सड़क पर ट्रैफिक को बंद करा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2021 8:32 PM

West Bengal: भारी बारिश के कारण Kalimpong और Sikkim के बीच ट्रैफिक ठप | Prabhat Khabar

Bengal Monsoon Tracker: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कलिम्पोंग और सिक्किम (Kalimpong And Sikkim Life Line) की जीवन रेखा कहे जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 10 (NH 10) के 29 माइल इलाके में भारी बारिश के कारण रविवार सुबह भूस्खलन हो गया. इस कारण यातायात ठप हो गया. इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन ने सड़क पर ट्रैफिक को बंद करा दिया. कुछ दिन पहले लोक निर्माण विभाग ने भूस्खलन से निपटने के लिए इलाके में कंक्रीट की दीवार बनाई थी. वो दीवार भी भूस्खलन के कारण ढह गई. यहां शनिवार रात से ही भारी बारिश हो रही है. सड़क को चालू करने की कोशिशें हो रही है. हालांकि, बारिश के कारण काम में बाधा उत्पन्न हो रही है.

Next Article

Exit mobile version