Cyclone Remal : इन राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ का असर

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात रेमल आज यानी रविवार आधी रात को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के समुद्र तटों से टकरा सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि इसका असर पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार, झारखंड तक हो सकता है.

By Mahima Singh | May 26, 2024 9:22 AM
Cyclone Remal: मूलसाधार बारिश, 110 से 120 KM/H की रफ्तार से हवा #remal #cyclone #cycloneliveupdate
बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दे सकता है. बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात रेमल आज यानी रविवार आधी रात को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के समुद्र तटों से टकरा सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि इसका असर पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार, झारखंड तक हो सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि 26 मई की रात को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के समुद्र तटों पर यह दस्तक दे सकता है. बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दे सकता है. यह 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकता है. मध्य-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर मंडरा रहे चक्रवाती तूफान रेमल को देखते हुए कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र पर 26 मई को 12 बजे से 27 मई को 9 बजे तक तक उड़ान संचालन को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी है.

Next Article

Exit mobile version