Bengal Election 2021: छठे चरण का प्रचार थमा, TMC-BJP के दिग्गज मैदान में डटे, 22 अप्रैल को 43 सीटों पर वोटिंग

Bengal Election Fifth Phase: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार मतदान से 72 घंटे पहले सोमवार को थम गया. राज्य में अब तक पांच चरणों में 180 सीटों पर मतदान हो चुका है. बाकी तीन चरणों में और 114 सीटों पर वोटिंग होनी है. गुरुवार 22 अप्रैल को छठे चरण में चार जिलों की 43 सीटों पर वोट डाले जायेंगे. छठे फेज में उत्तर 24 परगना जिले की 17, नदिया की 9, पूर्वी बर्दवान की 8 और उत्तर दिनाजपुर की 9 सीटों पर 22 अप्रैल को मतदाता वोटिंग करेंगे...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2021 7:06 PM

Bengal Election 2021: Sixth Phase का प्रचार थमा, TMC-BJP के दिग्गज मैदान में डटे | Prabhat Khabar

Bengal Election Fifth Phase: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार मतदान से 72 घंटे पहले सोमवार को थम गया. राज्य में अब तक पांच चरणों में 180 सीटों पर मतदान हो चुका है. बाकी तीन चरणों में और 114 सीटों पर वोटिंग होनी है. गुरुवार 22 अप्रैल को छठे चरण में चार जिलों की 43 सीटों पर वोट डाले जायेंगे. छठे फेज में उत्तर 24 परगना जिले की 17, नदिया की 9, पूर्वी बर्दवान की 8 और उत्तर दिनाजपुर की 9 सीटों पर 22 अप्रैल को मतदाता वोटिंग करेंगे… छठे चरण में जिन चार जिलों में चुनाव होना है, उनमें से तीन जिले उत्तर दिनाजपुर, नदिया और उत्तर 24 परगना बांग्लादेश की सीमा से सटे हुए हैं. तीन जिलों की 13 विधानसभा सीटों की वजह से चुनाव आयोग ने मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का फैसला किया है. देखिए लेटेस्ट अपडेट.

Next Article

Exit mobile version