Bengal Budget Session: 4 मिनट में राज्यपाल जगदीप धनखड़ का अभिभाषण, हिंसा के मुद्दे पर BJP का ‘हल्ला बोल’

Bengal Budget Session 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव रिजल्ट निकलने के बाद शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत हुई. इस दौरान राज्यपाल का अभिभाषण भी हुआ और हिंसा के मुद्दे पर बीजेपी ने सदन से वॉकआउट भी कर दिया. बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में ‘भारत माता की जय’ का नारा भी लगाया. बीजेपी का आरोप है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ के भाषण में बंगाल हिंसा का जिक्र नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2021 6:56 PM

Bengal Assembly Budget Session के पहले दिन BJP MLAs का जोरदार हंगामा | Prabhat Khabar

Bengal Budget Session 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव रिजल्ट निकलने के बाद शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत हुई. इस दौरान राज्यपाल का अभिभाषण भी हुआ और हिंसा के मुद्दे पर बीजेपी ने सदन से वॉकआउट भी कर दिया. बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में ‘भारत माता की जय’ का नारा भी लगाया. बीजेपी का आरोप है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ के भाषण में बंगाल हिंसा का जिक्र नहीं है. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजों के बाद जारी हिंसा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है. 300 से ज्यादा महिलाओं से छेड़छाड़ की गई है. कई महिलाओं से दुष्कर्म किया गया है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण में इनका जिक्र नहीं था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन भी किया है.

Next Article

Exit mobile version