देवघर बनी मिथिला नगरी, बाबा भोले को दूल्हा बनने का निमंत्रण, महाशिवरात्रि पर माता पार्वती के द्वार जाएगी शिव की बारात

Basant Panchami 2021: देवों की नगरी देवघर (Deoghar) देवताओं का घर माना जाता है. बसंत पंचमी पर बाबाधाम मिथिलांचल में परिवर्तित हो चुका है. रंगों के त्योहार होली तक देवघर में मिथिला संस्कृति की अलौकिक छटा देखने को मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2021 5:56 PM

Basant Panchami पर Deoghar में Mithila के लोगों ने Mahadev को चढ़ाया तिलक | Prabhat Khabar

Basant Panchami 2021: देवों की नगरी देवघर (Deoghar) देवताओं का घर माना जाता है. देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम (Baba Baidyanath) द्वादश ज्योतिर्लिंग में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. इस मंदिर से जुड़ी कई पौराणिक मान्यताएं हैं. देवघर का वर्णन कई धर्मग्रंथों में है. इस पवित्र स्थल से कई मान्यताएं जुड़ी हैं. बसंत पंचमी पर बाबाधाम मिथिलांचल में परिवर्तित हो चुका है. रंगों के त्योहार होली तक देवघर में मिथिला संस्कृति की अलौकिक छटा देखने को मिलेगी. यहां देखिए हमारी खास पेशकश.

Next Article

Exit mobile version