Amitabh Bachchan Birthday: झारखंड के गिद्दी वाशरी में हुई थी अमिताभ की फिल्म ‘काला पत्थर’ की शूटिंग

70 के दशक में अमिताभ बच्चन की एक कल्ट क्लासिक फिल्म आयी थी, जिसका नाम था- काला पत्थर. बेस्ट कोयला के लिए मशहूर धनबाद जिला के झरिया के चासनाला कोयला खदान में हुई दुर्घटना की सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग झारखंड में भी हुई थी.

By Budhmani Minj | October 11, 2022 12:35 PM

Happy Birthday Amitabh: झारखंड के गिद्दी वाशरी में हुई थी अमिताभ की फिल्म ‘काला पत्थर’ की शूटिंग

70 के दशक में अमिताभ बच्चन की एक कल्ट क्लासिक फिल्म आयी थी, जिसका नाम था- काला पत्थर. बेस्ट कोयला के लिए मशहूर धनबाद जिला के झरिया के चासनाला कोयला खदान में हुई दुर्घटना की सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग झारखंड में भी हुई थी. झारखंड की राजधानी रांची से 90 किलोमीटर दूर स्थित हजारीबाग जिला में एक कोल वाशरी हुआ करता था. एशिया के सबसे बड़े और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस वाशरी के कोयले से बड़े-बड़े स्टील संयंत्र चलते थे. यहीं से दिल्ली और हरियाणा को कोयले की सप्लाई की जाती थी. झारखंड में जिस जगह पर इस सुपर-डुपर हिट फिल्म की शूटिंग हुई थी, आज हम आपको उस जगह पर ले जायेंगे. अमिताभ बच्चन अभिनीत काला पत्थर फिल्म की मेकिंग के दौरान यहां क्या-क्या हुआ था, उसके बारे में भी बतायेंगे. देखें ग्राउंड रिपोर्ट…

Next Article

Exit mobile version