Varanasi News : कोख में मारी गईं 13 हजार बेटियों को मिला मोक्ष का अधिकार, काशी में विशेष अनुष्ठान

गर्भ में मारी गयी अजन्मी और अभागी बेटियों को मोक्ष का अधिकार दिलाने के लिए सोमवार को वाराणसी दशाश्वमेध घाट पर विशेष अनुष्ठान किया गया. वैदिक विधि-विधान के साथ उन बेटियों का श्राद्ध कर्म किया गया.आचार्य पं. दिनेश शंकर दुबे के साथ पांच ब्राह्मणों ने इस विशेष अनुष्ठान को संपन्न कराया.

By Rajneesh Yadav | September 20, 2022 5:32 PM

अजन्मी बेटियों के मोक्ष के अधिकार को किया विशेष अनुष्ठान| Prabhat Khabar UP

Varanasi News : सामाजिक संस्था आगमन के संस्थापक सचिव व श्राद्धकर्ता डॉ. संतोष ओझा ने 13 हजार अजन्मी बेटियों का पिंडदान किया. यह संस्था पिछले नौ वर्ष से पितृ पक्ष में मातृ नवमी को यह अनुष्ठान करती आ रही है. बदलते दौर में जहां बेटियां समाज में फाइटर प्लेन उड़ाने से लेकर देश का राष्ट्रपति पद संभाल रही हैं तो वहीं अब भी कुछ लोग पुत्र मोह की चाह में गर्भ में लिंग का परीक्षण कर बेटियों की हत्या करने से भी नहीं हिचकते हैं. ये भी वही अभागी तथा अजन्मी बेटियां हैं, जिन्हे उन्हीं की माता-पिता ने इस धरा पर आने से पहले ही हत्या कर दी.

Next Article

Exit mobile version