पश्चिम बंगाल में कोरोना के रिकॉर्ड 476 मामले सामने आये, अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर किया हमला

पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 476 मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 10 हजार के पार हो गयी. इसके साथ ही कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल दिया. श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र की लॉकडाउन से बाहर आने की ‘आकस्मिक’ योजना की वजह से कोविड19 के मामलों में वृद्धि हुई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 13, 2020 4:30 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 476 मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 10 हजार के पार हो गयी. इसके साथ ही कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल दिया. श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र की लॉकडाउन से बाहर आने की ‘आकस्मिक’ योजना की वजह से कोविड19 के मामलों में वृद्धि हुई है.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए ‘आकस्मिक और गैर-पेशेवर’ रणनीति अपनाने का आरोप लगाया. कहा कि इसके कारण ही देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई. श्री चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संकट को महसूस करने के लिए ‘काल्पनिक से वास्तविक भारत’ में आने को कहा.

देश में कोरोना वायरस के मामले तीन लाख के पार चले जाने के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का यह बयान सामने आया है. श्री चौधरी ने ट्वीट किया, ‘लॉकडाउन लागू करने की तरह ही, इससे निकलने के लिए भी आकस्मिक और गैर-पेशेवर रणनीति अपनायी गयी, जो कि जोखिम भरी है. इसके फलस्वरूप देश में कोरोना वायरस के मामले चिंताजनक स्थिति में पहुंच गये, जो विश्व में पहले पायदान की ओर बढ़ रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी काल्पनिक से वास्तविक भारत में आइए.’

Also Read: तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ममता बनर्जी की सरकार ने खोल दी भारत-बांग्लादेश की सीमा

ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 476 मामले सामने आये, जिसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार चली गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड19 से राज्य में गुरुवार की शाम से शुक्रवार की शाम तक नौ और लोगों की मौत के साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या 451 हो गयी है, जबकि संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 10224 पर पहुंच गयी है.

विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि सभी नौ लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है और इनमें कोविड19 का मामला आकस्मिक था. बुलेटिन में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में अभी 5,587 मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रदेश में 24 घंटे में कम से कम 218 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. इससे राज्य में इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 4,206 हो गयी है. राज्य में अब तक कुल 3,15,699 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

Also Read: बंगाल की स्थिति हाथ से बाहर, सुप्रीम कोर्ट को करना पड़ रहा है हस्तक्षेप : दिलीप

Report By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version