बंगाल में Coronavirus पर चढ़ा राजनीति का रंग, भाजपा ने शुरू किया ‘आर नोय कोरोना’ अभियान

west bengal bjp kicks off aar noy coronavirus programme कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस पर राजनीति का रंग चढ़ गया है. इस प्रदेस में कोरोना महामारी से मुकाबला के लिए प्रदेश भाजपा ने ‘आर नोय कोरोना’ अभियान की शुरुआत की है. भाजपा के सांसद और नेता कोरोना वायरस से बचने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं. वीडियो मैसेज के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं.

By Mithilesh Jha | March 27, 2020 1:13 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस पर राजनीति का रंग चढ़ गया है. इस प्रदेस में कोरोना महामारी से मुकाबला के लिए प्रदेश भाजपा ने ‘आर नोय कोरोना’ अभियान की शुरुआत की है. भाजपा के सांसद और नेता कोरोना वायरस से बचने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं. वीडियो मैसेज के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं.

अलीपुरद्वार के सांसद जॉन बारला अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने की विधि बता रहे हैं. वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे लॉकडाउन का पालन करें और अपने घर में ही बने रहें. वह वायरस के संबंध में बता रहे हैं कि किस तरह से यह वायरस बहुत ही घातक है. एक-दूसरे के स्पर्श से भी यह वायरस फैलता है.

इसी तरह, बांकुड़ा के भाजपा सांसद डॉ सुभाष सरकार वीडियो मैसेज के माध्यम से आम लोगों को मास्क बनाने की विधि बता रहे हैं. डॉक्टर सरकार बताते हैं कि घर में भी मास्क बनाया जा सकता है और मास्क के इस्तेमाल के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

बांग्ला फिल्मों के अभिनेता सुमन बनर्जी एक वीडियो संदेश जारी करके अभियान से लोगों को जोड़रहे हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ जारी विश्वव्यापी जंग के बारे में उन्हें बता रहे हैं. इससे सुरक्षित रहने के उपाय बताते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वह बताते हैं कि वह किस तरह से अपना समय बिता रहे हैं. उन्होंने प्रदेश के लोगों से लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहने की अपील की है.

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष कहते हैं कि यह कोरोना महामारी से मुकाबले का एकमात्र हथियार है. आइसोलेशन में रहें. हम घर में रहें और सुरक्षित रहें. हम घर में रहेंगे, तो हम सभी सुरक्षित रहेंगे और हमारा परिवार भी सुरक्षित रहेगा.

उल्लेखनीय है इसके पहले भाजपा ने निकाय चुनाव के मद्देनजर ‘आर नोय अन्याय’ अभियान की शुरुआत की थी. लेकिन, कोरोना वायरस के महामारी का रूप ले लेने के बाद निकाय चुनाव स्थगित कर दिये गये और केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है.

भाजपा ने इस महामारी से मुकाबला के लिए अब ‘आर नोय कोरोना’ अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत वीडियो मैसेज भेजकर प्रदेश के कोने-कोने में लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. पार्टी को उम्मीद है कि अपने नेताओं की अपील को लोग जरूर सुनेंगे और कोरोना वायरस से जंग जीतने में राज्य और केंद्र सरकार की मदद करेंगे.

Next Article

Exit mobile version