Vishwakarma Puja 2022:विश्वकर्मा पूजा पर झारखंड का ये मेला है खास, देखने आते हैं बिहार-बंगाल के श्रद्धालु

Vishwakarma Puja 2022: साहिबगंज जिले का विश्वकर्मा पूजा काफी प्रसिद्ध है. वर्षों से यहां का विश्वकर्मा पूजा मेला बिहार-बंगाल में प्रसिद्ध है. यहां का विश्वकर्मा पूजा मेला देखने बिहार और बंगाल से श्रद्धालु आते हैं. ऐसा मेला बिहार के भागलपुर और बंगाल के मालदा में भी नहीं लगता है.

By Guru Swarup Mishra | September 17, 2022 7:39 PM

Vishwakarma Puja 2022: साहिबगंज जिले का विश्वकर्मा पूजा काफी प्रसिद्ध है. वर्षों से यहां का विश्वकर्मा पूजा मेला बिहार बंगाल में प्रसिद्ध है. यहां का विश्वकर्मा पूजा मेला देखने बिहार और बंगाल से श्रद्धालु आते हैं. कहा जाता है कि विश्वकर्मा पूजा पर यहां लगने वाला मेला बिहार के भागलपुर और बंगाल के मालदा में भी नहीं लगता है. यही वजह है कि लोग मेला देखने पहुंचते हैं.

झारखंड के साहिबगंज में विश्वकर्मा पूजा पर 17 और 18 सितंबर को भव्य मेला लगता है. रेलवे बिजली ऑफिस, दूरसंचार विभाग, पीडब्ल्यूआई, कैरेज एंड वैगन डिपार्टमेंट, आइओडब्लू, संयुक्त क्रू बुकिंग लॉबी, सब्जी मंडी स्थित टीआरडी ऑफिस सहित अन्य रेलवे कार्यालय में भव्य विश्वकर्मा पूजा और मेला का आयोजन वर्षों से किया जाता है. इस वर्ष संयुक्त क्रू बुकिंग लॉबी, कैरेज एंड वैगन डिपार्टमेंट में भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है और आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गयी है. वरीय अनुभाग अभियंता विद्युत कार्यालय में अयोध्या श्रीराम मंदिर का प्रारूप बनाकर भगवान विश्वकर्मा को स्थापित किया गया है. सहायक संकेत एवं दूरसंचार अभियंता की ओर से अब तक चलने वाली रेलवे ट्रेन दिखायी गयी है. विभिन्न विभागों में आकर्षक साज-सज्जा, स्टेशन से ट्रेन, रेलवे का विकास सहित अन्य थीम पर साज सज्जा किया गया है.

Also Read: Jharkhand News : Tata Cummins में बोनस वार्ता शुरू, कभी भी हो सकती है घोषणा, 19% तक मिल सकता है बोनस

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी. भव्य मेला का आयोजन किया गया है. श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. मेले में खिलौने, झूला, बच्चों के खेलकूद की सामग्री, चाट, खाने-पीने की दुकानें लगी हैं. रात भर मेला लगता है. इसे देखने के लिए श्रद्धालु बिहार और बंगाल से ट्रेन से पहुचेंगे और मेले का आनंद लेंगे.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में बकरी शेड का हो रहा दुरुपयोग, बकरियों की जगह रह रहे आम लोग, ऐसे हुआ खुलासा

रिपोर्ट : नवीन कुमार, साहिबगंज

Next Article

Exit mobile version