VIDEO: स्वतंत्रता दिवस पर CM हेमंत सोरेन ने किया ध्वजारोहण, महिला सशक्तिकरण को लेकर उनके भाषण की बड़ी बातें

Happy Independence Day : झारखंड में स्वतंत्रतता दिवस हर्षाेल्लास से मनाया जा रहा है. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ध्वजारोहण किया. वीर सपूतों को नमन करने के साथ अपने भाषण में उन्होंने राज्य की महिलाओं के विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता जताई.

By Meenakshi Rai | April 16, 2024 4:50 PM

Happy Independence Day : रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में वीर सेनानियों की शहादत को नमन करते हुए एक नई योजना की घोषणा की. अबुआ आवास योजना के तहत गरीबों को तीन कमरे का आवास प्रदान किया जाएगा. महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण महिलाओं को सशक्त कर उन्हें रोजगार देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा…

  • सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के माध्यम से 7 लाख से अधिक किशोरियों को उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है.
  • सखी मंडल के रूप में ग्रामीण महिलाओं को संगठित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है.
  • फुलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत् हड़िया – दारू निर्माण एवं बिक्री से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को सम्मानजनक रोजगार का विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है.
  • हरा राशन कार्ड, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों तथा जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है.
  • राज्य के युवाओं को हुनरमंद बनाने हेतु कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के निमित्त मुख्यमंत्री सारथी योजना प्रारंभ की गई है. इस योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 80 प्रखण्ड मुख्यालयों पर बिरसा केन्द्र की शुरूआत की गई है. इस योजना के तहत झारखण्ड के लाखों युवाओं को बिरसा केन्द्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ रोजगार प्रोत्साहन भत्ता एवं परिवहन भत्ता भी दिया जा रहा है .
  • सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के सिद्धांत को लक्ष्य कर हमने सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की है जिससे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हमारे वृद्ध, निराश्रित महिलाएं एवं दिव्यांगजनों को सम्मान से जीवन जीने का हक प्राप्त हो सके.
  • कुपोषण एवं एनिमिया उन्मूलन हेतु प्रतिबद्ध हमारी सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पूरक पौष्टिक पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है.
  • वर्तमान में लगभग 35 लाख लाभुकों को पूरक पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है. 3 से 6 वर्ष के नौनिहालों को आंगनबाड़ी केन्द्र पर गर्म ताजा पका भोजन दिया जा रहा है.
  • महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दीदी बाड़ी एवं दीदी बगिया योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है.
  • ग्रामीणों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत इस वर्ष लगभग 45 हजार परिवारों के लिए कुल 50,000 एकड़ भूमि पर बागवानी का कार्य किया जा रहा है.

Also Read: Happy Independence Day : देशभक्ति की नई ऊर्जा देते हैं स्वतंत्रता सेनानियों के ये संदेश

Next Article

Exit mobile version