Agra: युवक ने दोस्तों संग कार के बोनट पर बैठ पिस्टल से काटा केक, फिर दनादन किए फायर, मामले की जांच शुरू

Agra News: फिरोजाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक कार के बोनट पर बैठकर जन्मदिन की पार्टी कर रहे हैं. बर्थडे पार्टी में बोनट पर बैठा बर्थडेबॉय पिस्टल से केक काटता हुआ दिख रहा है. केक काटने के बाद युवक खड़ा हुआ और उसने फायर भी किए.

By Prabhat Khabar | June 30, 2022 5:14 PM

Agra News: फिरोजाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक कार के बोनट पर बैठकर जन्मदिन की पार्टी कर रहे हैं. बर्थडे पार्टी में बोनट पर बैठा बर्थडेबॉय पिस्टल से केक काटता हुआ दिख रहा है. केक काटने के बाद युवक खड़ा हुआ और उसने फायर भी किए. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन वीडियो की पड़ताल में जुट गया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 3 दिन पुराना है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस वीडियो में मौजूद युवकों की तलाश की जा रही है और उनको गिरफ्तार कर उन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

फिरोजाबाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक कार के बोनट पर बैठे हुए हैं और बोनट के ऊपर ही कुछ केक रखे हुए हैं. एक युवक बोनट के ऊपर रखे हुए केक को अपने हाथ में ली हुई पिस्टल से काटता हुआ दिख रहा है. केक काटने के बाद युवक हवा में एक फायर भी करता है इस दौरान उसके आसपास खड़े युवक थोड़ी दूरी बना लेते हैं. एक फायर के बाद वह दोबारा से फायर करने की कोशिश करता है लेकिन शायद गोली ना होने के चलते दूसरा फायर नहीं होता. इस वीडियो में एक युवक यह भी कह रहा है कि दूर हो जाओ वरना गोली लग जाएगी.

Also Read: इंसानी खून के तस्‍करों ने यूपी के कई जिलों में फैला रखा था जाल, राजस्‍थान से दो साल आ रही थी अवैध सप्‍लाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो करीब 3 दिन पुराना बताया जा रहा है. शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मैनपुरी मार्ग किनारे खाली जगह पर 3 दिन पूर्व कुछ युवक अपना जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचते हैं. उनके पास आगरा नंबर की एक सफेद रंग की कार है. कार पर रख कर केक काटे जाते हैं और फायर भी किया जाता है.

शिकोहाबाद के सीओ कमलेश कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो की उन्हें जानकारी हुई है. जिसमें कुछ युवक कार के ऊपर बैठकर पिस्टल केक काटते और फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. गाड़ी के नंबर के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्त में लेकर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version