Bareilly News: बरेली में हादसों की भेंट चढ़ी तीन जिंदगी, शादी से लौट रहे ससुर-दामाद की मौत

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शादी समरोह से लौटे रहे बाइक सवार ससुर-दामाद की मौत हो गई. सास-दमाद की मौत से घर में कोहराम मच गया. इसके साथ ही एक युवक की बाइक फिसलने से मौत हो गई.

By Prabhat Khabar | June 8, 2022 9:50 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शादी समरोह से लौटे रहे बाइक सवार ससुर-दामाद की मौत हो गई. सास-दमाद की मौत से घर में कोहराम मच गया. इसके साथ ही एक युवक की बाइक फिसलने से मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिएं हैं.

शादी से लौट रहे ससुर-दामाद की मौत

बरेली जनपद के विशारतगंज थाना क्षेत्र के हरुनगला गांव निवासी रामचंद्र (50 वर्ष) और उनके दामाद बिशारतगंज थाना क्षेत्र के चुलसा गांव निवासी वीरपाल (30 वर्ष) सिरौली थाना क्षेत्र के मनोना-बिसौली मार्ग बाइक से गुजर रहे थे.इसी दौरान बाइक टकराने से मौत हो गई.पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतकों के परिजनों ने बताया कि रामचंद्र और वीरपाल मानिकपुर बिसौली स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने गए थे.वहां से दोनों बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे, लेकिन उनकी बाइक जब मनोना रोड पर पहुंची.

इसी दौरान तेजी से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.इससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.हादसे के बाद टक्कर मारने वाला ट्रक फरार हो गया.स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.मगर, तब तक रामचंद्र और वीरपाल की मौत हो चुकीं थी.पुलिस ने मृतकों की जेब से मिले मोबाइल फोन से हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी.वह तुरंत मौके पर पहुंचे.उन्होंने शव की शिनाख्त की.पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Also Read: Kanpur Violence: हिंसा के बाद सपा विधायकों के खिलाफ लगे पोस्टर, लिखा- शादी समारोह के लिए संपर्क करें

पीलीभीत जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के भान दांडी गांव निवासी कमलेश कुमार (24 वर्ष) शेरगढ़ थाना क्षेत्र में सिद्ध बाबा मंदिर के पास से बाइक से गुजर रहे थे.इसी दौरान हादसे में मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि कमलेश का विवाह इसी साल 01 मई को शेरगढ़ के गांव खेई गोटिया निवासी लक्ष्मी देवी से हुआ था.दो दिन पूर्व कमलेश की ससुराल में विवाह समारोह का आयोजन था.

इसमें कमलेश शामिल होने गया था.वह ससुराल से मोटरसाइकिल पर घर वापस लौट रहे थे, लेकिन सिद्ध बाबा मंदिर के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर कमलेश के घर वालों को सूचना दी.शव की शिनाख्त की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर ट्रैक्टर ट्राली के चालक के खिलाफ कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version