UP Chunav 2022: काशी में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह, केंद्रों में लगी लंबी लाइन, देखें Photos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. यहां के 8 विधानसभा क्षेत्र के 1248 मतदान केंद्रों पर 3371 बूथों पर सुबह 7 बजे से ही काशी की जनता ने लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar | March 7, 2022 4:33 PM
undefined
Up chunav 2022: काशी में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह, केंद्रों में लगी लंबी लाइन, देखें photos 12

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में वाराणसी में भी वोट डाले जा रहे हैं. मतदान को लेकर युवकों, महिलाओं, दिव्यांगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

Up chunav 2022: काशी में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह, केंद्रों में लगी लंबी लाइन, देखें photos 13

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. यहां के 8 विधानसभा क्षेत्र के 1248 मतदान केंद्रों पर 3371 बूथों पर सुबह 7 बजे से ही काशी की जनता ने लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी शुरू कर दी है.

Up chunav 2022: काशी में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह, केंद्रों में लगी लंबी लाइन, देखें photos 14

काशी की जनता अपने पोलिंग बूथ पर सुबह से ही घरों से निकलकर पोलिंग बूथों तक जा रहे हैं. वाराणसी के सभी बूथों पर मतदान के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है.

Up chunav 2022: काशी में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह, केंद्रों में लगी लंबी लाइन, देखें photos 15

वाराणसी में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. सुबह कुछ बूथों पर ईवीएम मशीन के खराब होने की शिकायत मिली थी, लेकिन चुनाव अधिकारियों ने जल्दी ही उन्हें सही कर मतदान शुरू कराया. वाराणसी में निर्वाचन आयोग के अनुसार दोपहर तीन बजे तक कुल 43.76 मतदान हुआ है.

Up chunav 2022: काशी में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह, केंद्रों में लगी लंबी लाइन, देखें photos 16

वाराणसी के मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखायी दिया. मतदाताओं ने मतदान करने के बाद सेल्फी प्वाइंट पर जाकर अपनी फोटो भी खिंचवायी.

Up chunav 2022: काशी में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह, केंद्रों में लगी लंबी लाइन, देखें photos 17

दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया और पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Up chunav 2022: काशी में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह, केंद्रों में लगी लंबी लाइन, देखें photos 18

वाराणसी की आठ विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उनमें भी मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखायी दिया.

Up chunav 2022: काशी में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह, केंद्रों में लगी लंबी लाइन, देखें photos 19

मतदान करने के बाद महिलाएं बेहद खुश दिखीं. उन्होंने अपनी ग्रुप फोटो भी खिंचवायी. साथ ही अपनी उंगली में लगी स्याही को भी दिखाया.

Up chunav 2022: काशी में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह, केंद्रों में लगी लंबी लाइन, देखें photos 20

वाराणसी में मतदान को लेकर सुरक्षाकर्मी भी मुस्तैद दिखायी दिये. यही नहीं, मतदान केंद्रों पर मतदान का प्रयोग करने पहुंची बुज़ुर्ग महिला और दिव्यांगों की पुलिकर्मियों ने मदद भी की.

Up chunav 2022: काशी में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह, केंद्रों में लगी लंबी लाइन, देखें photos 21

मुस्लिम महिलाओं में मतदान को लेकर बेहद उत्साह दिखायी दिया. मतदान करने के बाद उन्होंने अपने उंगली पर लगी स्याही को दिखाया.

Up chunav 2022: काशी में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह, केंद्रों में लगी लंबी लाइन, देखें photos 22

वाराणसी की जिन विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें पिण्डरा, अजगरा, शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैंट और सेवापुरी शामिल है.

फोटो रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version